'होली पर शांति बनाए रखें...', पीर कादरी ने की खास अपील, मुस्लिम समुदाय को भी दी एहतियात बरतने की नसीहत
- ANH News
- 13 मार्च
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रदेश अध्यक्ष और नायब शहर काजी, पीर सैय्यद अशरफ हुसैन कादरी ने होली के मौके पर मुसलमानों से अपील की है कि वे होली के दौरान तीन से चार घंटे तक सड़कों पर न निकलें और आवश्यक काम से बाहर जाने के दौरान भी सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे ने नासमझी में रंग डाल दिया तो इस पर उलझने या झगड़ने की जरूरत नहीं है। बल्कि, घर लौटकर रंग को पानी से धोने से कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि रंगों के पानी से कपड़े नापाक नहीं होते हैं।
कादरी ने मस्जिदों के इमामों और शहर के मुसलमानों से आग्रह करते हुए कहा कि इस साल होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहे हैं। नमाज का समय विभिन्न मस्जिदों में अलग-अलग होता है, इसलिए जिन इलाकों में मिश्रित आबादी है, वहां आपसी सलाह-मशवरे से यदि आवश्यक हो, तो जुमा की नमाज का समय बदल सकते हैं। उनका संदेश था कि होली और जुमा दोनों को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए।
कादरी ने यह भी कहा कि छोटी-मोटी बातों पर कानून को अपने हाथ में न लिया जाए। हिंदू समुदाय से भी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे हिजाब पहनी महिलाओं और रोजे रख रहे मुसलमानों पर रंग न डालें और बच्चों को भी इस बात की समझ दें।
कुल मिलाकर, कादरी ने सबको एकता, भाईचारे और शांति के साथ होली मनाने की अपील की है ताकि समाज में सौहार्द बना रहे और कोई भी विवाद न उत्पन्न हो।





