कोर्ट के फैसले से नाखुश अंकिता की माता-पिता, उम्रकैद से कुछ नहीं होगा बल्कि फांसी दो
- ANH News
- 30 मई
- 1 मिनट पठन

Uttarakhand Ankita Murder Case: अंकिता मामले में कोर्ट द्वारा आरोपियों को उम्रकैद की सजा पर अंकिता के माता-पिता नाखुश नजर आये। उनका कहना है कि मौत के बदले मौत की सजा मिलनी चाहिए। जिसने हमारा घर उजाड़ने वाले और मेरी बेटी को ऐसी मौत देने वाले को भी सीधा मृत्युदंड ही देना चाहिए। अंकिता के माता-पिता का कहना है कि आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए हम हाईकोर्ट तक जायेंगे।
बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को कोटद्वार के जिला एवं सत्र न्यायालय(ADJ कोर्ट) ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अंकिता मामले में करीब 32 महीने बाद तीनो आरोपी रेजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, कर्मचारी अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को लेकर अपना फैसला दिया है। न्यायालय द्वारा तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 50-50 हजार रुपये अर्थ दंड और अंकिता के परिजनों को चार लाख रुपये देने का फैसला सुनाया।





