Uttarakhand: जल्दी-जल्दी निपटा ले बैंक के सभी काम, दो दिन रहेंगे बंद, हड़ताल पर बैंककर्मी
- ANH News
- 19 मार्च
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड: बैंककर्मियों ने 12 सूत्रीय मांगो के लिए देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया है। बैंककर्मी अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार (24 और 25 मार्च) को बैंक बंद रखने का फैसला लिया है।
मंगलवार को उत्तरांचल बैंक इम्पलाइज यूनियन के कार्यालय में मीडिया से वार्ता में यूनियन अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने बताया कि यूनियंस के अंतर्गत देशभर में बैंककर्मी के नौ संगठनों ने दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया है। बैंक में पांच दिवसीय बैंकिंग, खाली पदों पर भर्ती, लंबित मुद्दों का हल समेत 12 सूत्रीय मांगों के लिए बैंककर्मी लंबे वक्त से आंदोलन कर रहे है। परन्तु सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई गई है।
यूनियन संयोजक इंद्र सिंह रावत और गोपाल तोमर ने कहा- देश के लगभग सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में करीब एक लाख 40 हजार पद रिक्त है। जिसमें उत्तराखंड में सात फीसदी पद खाली हैं। उधर RBI (आरबीआई) बीमा कंम्पनियों समेत पूरे वित्तीय क्षेत्र के कर्मचारी पांच दिन कार्य कर रहे हैं। जिसे बैंकों में भी लागु किया जाये।





