top of page

'बिग बॉस 19' के घर में तान्या का टूटा दिल तो आवेज की आंखों से छलके आंसू, हर कोने में बवाल!

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 26 सित॰
  • 3 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 27 सित॰

ree

'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड्स में ड्रामा अपने चरम पर पहुंच चुका है। हर दिन घर में नए झगड़े, आरोप-प्रत्यारोप और दिल तोड़ देने वाले इमोशनल पल देखने को मिल रहे हैं। ताज़ा घटनाओं में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद की ज़बरदस्त भिड़ंत, जो अब सोशल मीडिया पर एक बड़े विवाद का रूप ले चुकी है।


फरहाना vs कुनिका: तकरार से तकरार तक

ree

मामला तब शुरू हुआ जब फरहाना ने कुनिका को "फ्लिपर" कहकर ताना मारा। यहीं से दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे एक तीखी लड़ाई में बदल गई। फरहाना ने कुनिका को "पागल" कहकर उनकी मेंटल हेल्थ पर कमेंट किया और उन्हें यह तक कह दिया कि अगर हिम्मत है तो सामने आकर बात करो। यही नहीं, फरहाना ने अपने गुस्से में सारी हदें पार कर दीं।


उन्होंने अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को घसीटते हुए कहा, "अगर तुम्हें उनके पैर चाटने हैं, तो चाटो।" इसके बाद तो उन्होंने कुनिका को धमकी तक दे डाली, "अगर मैं अपने लेवल पर आ गई तो तुम्हारा पूरा खानदान वीकेंड का वार में आ जाएगा।"


यह पहली बार नहीं है जब फरहाना ने कुनिका पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी वह उनके बच्चों को लेकर अभद्र टिप्पणियां कर चुकी हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कुनिका एक "फ्लॉप एक्ट्रेस" हैं और उनके बच्चे उन्हें नेशनल टीवी पर ऐसे देखकर शर्मिंदा होते होंगे।


अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वीकेंड का वार में सलमान खान इस पूरे मसले पर कुछ कड़ा कदम उठाएंगे या नहीं।


घर में उठे रिश्तों पर सवाल: आवेज दरबार पर धोखा देने का आरो

ree

दूसरी ओर घर का माहौल उस वक्त और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया जब बसीर अली, जीशान कादरी और अमाल मलिक ने आवेज दरबार पर उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के साथ चीटिंग करने का आरोप लगाया। इन आरोपों से आवेज बुरी तरह टूट गए और फूट-फूटकर रोने लगे।


आवेज ने कहा, “नगमा के पैरेंट्स ये शो देख रहे होंगे, मेरे पैरेंट्स भी देख रहे होंगे। ये सब सुनकर उनका दिल टूटेगा। नगमा जानती है सच्चाई, लेकिन उसके पैरेंट्स नहीं।” इस दर्द के बीच, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना और अशनूर कौर ने उन्हें समझाने की कोशिश की और उन्हें स्ट्रॉन्ग बने रहने की सलाह दी।


बाद में बसीर ने भी अपनी गलती मानी और कहा कि वो बातें एग्रेसन में कही गई थीं, और कुछ बातें उन्हें किसी तीसरे व्यक्ति से सुनने को मिली थीं। उन्होंने आवेज और नगमा दोनों से माफी मांगी और कहा कि "अगर मेरे कहे शब्दों से आपके रिश्ते पर या आपकी इमेज पर कोई फर्क पड़ा है तो मुझे माफ कर दो।"


मूवी नाइट का सरप्राइज और तान्या का दर्द:

ree

इस हंगामेदार सप्ताह के दौरान बिग बॉस ने घरवालों को एक 'मूवी नाइट' का सरप्राइज भी दिया। जहां पहले दो राउंड में उन्होंने फिल्मी गानों पर मस्तीभरा डांस किया, वहीं तीसरे राउंड में कुछ चौंकाने वाले रियल वीडियो क्लिप्स दिखाए गए।


एक क्लिप में मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना की बातचीत दिखाई गई जिसमें मृदुल, तान्या को "फेक" बताते हैं और उनके कथित बॉयफ्रेंड्स का ज़िक्र करते हैं। यह सुनकर तान्या पूरी तरह टूट जाती हैं और रोने लगती हैं।


तान्या ने कहा, “आपको मेरे बॉयफ्रेंड्स के बारे में कुछ नहीं पता। कोई भी मेरा दोस्त ऐसी बातें नहीं कहेगा। मैं हमेशा लड़कों से दूर रहती हूं, मैं स्पिरिचुअल हूं, मंदिर जाती हूं।”


बाद में वह जीशान के सामने भी भावुक हो जाती हैं और कहती हैं, “मैंने खुद से अपना बिजनेस खड़ा किया है, लेकिन कोई सपोर्ट नहीं करता। जब मैंने कॉलेज छोड़ा था तो सबने यही कहा कि लड़के के चक्कर में किया होगा। मुझे डर लगता है, इसलिए मैं यहां भी किसी से ज्यादा घुलती नहीं।”


इस पर जीशान ने तान्या को भरोसा दिलाते हुए कहा, “अब मैं हूं न। मैं सपोर्ट करूंगा।” माहौल को हल्का करने के लिए जीशान ने मजाक में यह भी कह दिया कि वो तान्या की शादी करवाएंगे और अगर वो कहें तो उस शख्स की पिटाई भी करवा देंगे जिसने ये सब फैलाया।


मृदुल ने भी बाद में अपने शब्दों के लिए माफी मांगी और कहा कि उन्हें गलतफहमी हो गई थी।


बिग बॉस 19: रिश्तों की कसौटी या इमेज की लड़ाई?

'बिग बॉस 19' इस बार पूरी तरह से रिश्तों, इमोशन्स और पब्लिक इमेज की लड़ाई बनता जा रहा है। जहां एक ओर प्रतियोगी एक-दूसरे की कमजोरी को हथियार बनाकर वार कर रहे हैं, वहीं कुछ दिलों की सच्चाई सामने आ रही है। अब देखना यह है कि इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान इन सब विवादों पर क्या रुख अपनाते हैं। क्या वह फरहाना की भाषा पर लगाम कसेंगे? क्या तान्या को उनका इंसाफ मिलेगा? और क्या आवेज का नाम क्लियर हो पाएगा?


सस्पेंस और हंगामे से भरपूर यह सीजन अब हर दिन और भी तीखा होता जा रहा है।

bottom of page