top of page

बिहार ने जीता रग्बी का फाइनल, खेल मंत्री ने विजेता टीम को किया सम्मानित

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 10 जुल॰
  • 2 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड: रजत जयंती खेल परिसर के गंगा एथलेटिक्स स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार शाम को फ्लड लाइट्स की चमक के बीच खेले गए दसवीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उड़ीसा को 14-5 के बड़े अंतर से मात दी और प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम की।


इस वर्ष की इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में देश के 27 प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें भागीदारी के लिए आई थीं। बालिका वर्ग के इस फाइनल मैच ने दर्शकों का मन मोह लिया। पहले हाफ में बिहार की टीम ने अपनी दबंगई दिखाते हुए 14-0 की जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे हाफ में उड़ीसा की टीम ने जमकर मुकाबला किया और 5 अंक जुटाए, लेकिन अंतिम समय तक बिहार की बढ़त बरकरार रही।


फाइनल मैच का उद्घाटन खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया, जो इस दौरान स्टेडियम में मौजूद थीं। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया और खेल की भावना की सराहना की। मैच के बाद विजेता बिहार और उपविजेता उड़ीसा की टीमों को खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड में अब नियमित रूप से राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है, जो प्रदेश में खेल संस्कृति के तेजी से विकास का प्रमाण है। उन्होंने आशा जताई कि ऐसे आयोजन स्थानीय खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे और वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।


कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रुड़की शोभाराम प्रजापति, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यकांत सैनी, सचिव यशवंत सिंह, कोषाध्यक्ष आयुष कुमार एवं रुड़की के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस आयोजन की सफलता पर खुशी जताई।

bottom of page