top of page

उत्तराखंड में आज से सरकारी विभागों में बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य, मुख्य सचिव के सख्त निर्देश

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 1 मई
  • 1 मिनट पठन
ree

01 मई 2025: आज बृहस्पतिवार से प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्तिथि अनिवार्य होगी। बुधवार को इस संबंध में मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए थे। सचिव ने अधिकारीयों को 1 मई से अपने अधीनस्थ कार्यालय में बायोमेट्रिक हाजिरी सुनिश्चित की थी।


ree

मुख्य सचिव सभी विभागों को निर्देशित किया कि राज्यहित और आमजन के हितों में महत्वपूर्ण, प्राथमिक और आवश्यक वाले 10-10 योजनाओं, प्रस्तावों, कार्यों की सूची तैयार करें। जोकि क्षेत्र और दरों के आधार पर अनुमानित लागत का ब्यौरा देते हुए नियोजन विभाग एवं उसकी प्रतिलिपि मुख्य सचिव विभाग को उपलब्ध करायें। साथ ही अपने विभागीय परसंपत्तियों की सूची गवर्मेंट एसेट्स इन्वेंट्री पोर्टल पर भी अपलोड करें।

bottom of page