उत्तराखंड में आज से सरकारी विभागों में बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य, मुख्य सचिव के सख्त निर्देश
- ANH News
- 1 मई
- 1 मिनट पठन

01 मई 2025: आज बृहस्पतिवार से प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्तिथि अनिवार्य होगी। बुधवार को इस संबंध में मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए थे। सचिव ने अधिकारीयों को 1 मई से अपने अधीनस्थ कार्यालय में बायोमेट्रिक हाजिरी सुनिश्चित की थी।

मुख्य सचिव सभी विभागों को निर्देशित किया कि राज्यहित और आमजन के हितों में महत्वपूर्ण, प्राथमिक और आवश्यक वाले 10-10 योजनाओं, प्रस्तावों, कार्यों की सूची तैयार करें। जोकि क्षेत्र और दरों के आधार पर अनुमानित लागत का ब्यौरा देते हुए नियोजन विभाग एवं उसकी प्रतिलिपि मुख्य सचिव विभाग को उपलब्ध करायें। साथ ही अपने विभागीय परसंपत्तियों की सूची गवर्मेंट एसेट्स इन्वेंट्री पोर्टल पर भी अपलोड करें।





