Rishikesh: तपोवन पहुंचे सोनू निगम, दो दिन तक धर्मनगरी में घूमें
- ANH News
- 16 मार्च
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में बॉलीवुड गायक सोनू निगम पहुंचे। 14 मार्च को पहुंचे सोनू निगम तपोवन के एक होटल में ठहरे हुए है। 16 मार्च को सोनू निगम दिल्ली के लिए निकलेंगे। धर्मनगरी में सोनू निगम के प्रशंसकों को नाराज नहीं करते हुए उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई।
सोनू निगम तपोवन में दो दिन के लिए रुके थे। सोनू इन दो दिनों में तपोवन, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम का आनंद लिया।