चकराता के पास अनियंत्रित कार खाई में गिरी, SDRF की मदद से दो को निकाला, 2 की मौत
- ANH News
- 16 मार्च
- 1 मिनट पठन

चकराता: शनिवार सुबह तहसील क्षेत्र के लेबरा गांव से बुधेर की ओर जा रही एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया गया।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह लेबरा गांव के चार युवक—गजेंद्र (22), सुमित (21), गुड्डू (30), और प्रकाश (26)—किसी काम से बुधेर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार डांडा के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
इस हादसे में गुड्डू और प्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य दो घायल युवकों को ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू किया और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता भेजा। राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चौहान ने बताया कि घायलों को चिकित्सीय देखभाल के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस घटना की जांच कर रहे हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।