Rishikesh: AIIMS में भ्रष्टाचार और बेड की कमी पर दर्जाधारी मंत्री का बेतुका जवाब
- ANH News
- 2 घंटे पहले
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: उत्तराखंड की रजत जयंती के उपलक्ष में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने जिला अध्यक्ष राजेंद्र ताडियाल के साथ मिलकर ऋषिकेश भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां को गिनाया। इन उपलब्धियां में उन्होंने ऋषिकेश एम्स की स्थापना का जिक्र भी किया।
एम्स में हो रहे भ्रष्टाचार, बेड की कमी, और इलाज में देरी के सवाल पर वह सटीक जवाब नहीं दे सके। इसके अलावा एम्स में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलने का जवाब भी नहीं दिया। इसके उलट ज्योति प्रसाद गैरोला ने पहाड़ के लोगों को इलाज कराने के लिए बेतुका जवाब दिया।
ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि सरकार ने पांच लाख का आयुष्मान कार्ड प्रत्येक नागरिक को इलाज के लिए दिया है। यदि एम्स में उन्हें बेड नहीं मिलता तो वह दिल्ली चंडीगढ़ देहरादून और साउथ के अस्पतालों में इलाज कराने जा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बेड की कमी को दूर करने के लिए पत्रकारों से सुझाव मांगे और कहा कि सरकार को वह यह सुझाव देंगे। जबकि सरकार को पहले से ही पता है कि एम्स में बेड की कमी है और लगातार एम्स बेड की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार से 200 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग कर रहा है। जो पिछले चार सालों से पूरी नहीं हुई है।





