top of page

UPCL ने चारधाम यात्रा के चलते 7 अवर अभियंताओं का अस्थायी तबादला, जारी किया आदेश

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 5 जुल॰
  • 1 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड: यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने सात अवर अभियंता के तबादले का आदेश जारी किया हैं। यूपीसीएल ने चारधाम यात्रा को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सात अभियंताओं का ट्रांसफ़र कर दिया। और उन्हें तुरंत प्रभाव से नये स्थान पर कार्यभार सँभालने का निर्देश दिया।


असल में यहाँ पहले से ही अस्थायी अभियंता तैनात थे, जिनकी जगह नये बदले गये है।


तबादला लिस्ट में नाम

जंगलचटी में विद्युत परीक्षण खंड हल्द्वानी से जगदीश पंत, सोनप्रयाग में काशीपुर से तरुण कुमार, बद्रीनाथ में रामनगर रुड़की से नवीन कुमार, हरिद्वार से संजीव चौहान, लिनचौली में विद्युत परीक्षणशाला सहस्रधारा से विनय बिष्ट को, भीमबली में सिडकुल हरिद्वार से नीरज कुमार और गौरीकुंड में हरिद्वार से घनश्याम बिष्ट को तैनात किया गया हैं।

bottom of page