चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का बढ़ता जनसैलाब, 27 दिनों में 20 लाख से ज्यादा भक्तों ने किये दर्शन
- ANH News
- 28 मई
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में इस वर्ष अप्रत्याशित तेजी देखी जा रही है। यात्रा का आरंभ 30 अप्रैल से हुआ था, जिसमें शुरूआती दिनों में तीर्थयात्रियों की संख्या अपेक्षा से कम थी, जिसका एक कारण भारत-पाक सीमा पर चल रहे तनाव को भी माना जा रहा था। लेकिन अब श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और यह यात्रा नई गति पकड़ चुकी है।
पर्यटन विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब धामों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। जहां पहले एक दिन में लगभग 40 से 50 हजार श्रद्धालु दर्शन करते थे, वहीं अब यह संख्या 70 हजार से ऊपर पहुंच गई है। जून महीने में इस संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि यात्रा पूरी तरह से सुचारू रूप से संचालित हो रही है और अब तक कुल 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधामों के दर्शन किए हैं। इनमें केदारनाथ धाम में लगभग 5.77 लाख और बदरीनाथ धाम में करीब 3.98 लाख श्रद्धालु शामिल हैं।
चारधाम यात्रा में प्रतिदिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या निम्नानुसार रही है:
23 मई: 67,172 श्रद्धालु
24 मई: 68,405 श्रद्धालु
25 मई: 73,677 श्रद्धालु
26 मई: 70,200 श्रद्धालु
यह आंकड़े स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ रहा है और पर्यटकों की बढ़ती संख्या से प्रदेश की धार्मिक और पर्यटन अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है। प्रशासनिक तंत्र द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं ताकि यात्रा और भी सुविधाजनक एवं यादगार बनी रहे।





