उत्तराखंड स्थापना दिवस के समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री, ट्रैफिक प्लान जारी, ये रूट रहेंगे बंद
- ANH News
- 3 घंटे पहले
- 3 मिनट पठन

उत्तराखंड रजत जयंती समारोह के अवसर पर एफआरआई परिसर में 9 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य पुलिस और प्रशासन ने यातायात की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत योजना तैयार की है। यह योजना सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक प्रभावी रहेगी और पूरे दिन विभिन्न मार्गों तथा पार्किंग व्यवस्थाओं पर विशेष नियंत्रण रहेगा।
इस कार्यक्रम में दूर-दराज के जिलों से आने वाले नागरिकों के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही एफआरआई से लगभग 100 मीटर की दूरी तक टी स्टेट पार्किंग स्थल तक हरे रंग की इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से शटल सेवा प्रदान की जाएगी, जो कार्यक्रम समाप्ति के बाद पार्किंग तक लोगों को सुरक्षित रूप से पहुंचाएंगी।
शहर के भीतर यातायात का नियंत्रण विशेष रूप से महत्वपूर्ण होने के कारण पुलिस ने क्यूआर कोड जारी किया है, जिससे लोग आसानी से मार्ग और पार्किंग की जानकारी प्राप्त कर सकें। योजना के अनुसार घंटाघर से प्रेमनगर, बल्लूपुर से कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चौक और प्रेमनगर से धूलकोट तक मुख्य मार्गों पर यातायात नियंत्रण रहेगा। नौ नवंबर को सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक शहर के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लागू रहेगी।
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले वाहन अलग-अलग मार्गों के माध्यम से एफआरआई तक पहुंचेंगे। रुड़की की ओर से आने वाले वाहन आशारोडी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, निरंजनपुर मंडी, कमला पैलेस, बल्लीवाला चौक, अनुराग चौक और शहीद विवेक गुप्ता चौक से होकर एफआरआई पहुंचेगें। इनके लिए जोशी फार्म और बसंत विहार में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
पौड़ी, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश और कुमाऊं जनपद से आने वाले वाहन जोगीवाला, रिस्पना पुल, पुरानी बाईपास चौकी, कारगी चौक, आईएसबीटी, निरंजनपुर मंडी और बल्लूपुर चौक होते हुए एफआरआई ब्रैडिंस गेट से रांघडवाला तिराहे तक पहुंचेंगे, और टी स्टेट व मिट्ठी बेरी गांव में पार्किंग की सुविधा प्राप्त होगी। उत्तरकाशी, मसूरी और राजपुर से आने वाले वाहन दिलाराम चौक, घंटाघर, किशननगर चौक, बल्लूपुर चौक से होकर एफआरआई ट्रैवर गेट तक आएंगे और उनकी पार्किंग भी टी स्टेट व मिट्ठी बेरी गांव में की जाएगी।
चकराता, त्यूणी, सेलाकुई और प्रेमनगर से आने वाले वाहन धूलकोट तिराहा, सुद्धोवाला चौक, प्रेमनगर चौक, पंडितवाड़ी चौकी और रांघडवाला तिराहा होते हुए एफआरआई बाबू गेट तक पहुंचेंगे, जहां क्लब ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था होगी। रायपुर, मालदेवता और सहस्रधारा से आने वाले वाहन महाराणा प्रताप चौक, छह नंबर पुलिया, फव्वारा चौक, घंटाघर, किशननगर चौक, बल्लूपूर चौक होते हुए एफआरआई ब्रेंडिस गेट व रांघडवाला तिराहे पर पहुंचेंगे, और उनके लिए भी टी स्टेट व मिट्ठी बेरी गांव में पार्किंग रखी गई है।
इसके अतिरिक्त, पांवटा साहिब, विकासनगर, चकराता और सहसपुर से शहर या दिल्ली, हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहन धूलकोट तिराहा, नया गांव, बडोवाला, सेंट ज्यूड्स चौक और आईएसबीटी मार्ग से गुजर सकते हैं। सुद्धोवाला और प्रेमनगर से शहर, दिल्ली या हरिद्वार जाने वाले वाहन प्रेमनगर चौक, दरू चौक, मेहूंवाला, शिमला बाईपास चौक और आईएसबीटी से निकल सकते हैं।
वीआईपी अतिथियों के लिए विशेष मार्ग और पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है। चकराता, विकासनगर, सहसपुर और आईएसबीटी मार्ग से आने वाले अतिथि बल्लूपुर चौक, कौलागढ़ चौक, कौलागढ़ गेट और एफआरआई तक सीधे पहुंचेंगे। मसूरी व राजपुर क्षेत्र से आने वाले अतिथि राजपुर रोड, दिलाराम चौक, हाथीबड़कला, एनेक्सी तिराहा, सीएसडी तिराहा, कैंट चौक, कौलागढ़ चौक, कौलागढ़ गेट और एफआरआई तक आएंगे। वहीं ऋषिकेश और हरिद्वार से आने वाले अतिथि घंटाघर होते हुए बिंदाल चौक, किशननगर चौक, कौलागढ़ चौक और कौलागढ़ गेट से एफआरआई पहुंचेगें।
सुरक्षा और यातायात नियंत्रण को सुनिश्चित करने के लिए एफआरआई परिसर में वीआईपी पार्किंग के पास ट्रैफिक पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। मार्गों पर ट्रैफिक सहायता टीम तैनात की गई है, और कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही पांच टीमों का गठन किया गया है, जो जनता को यातायात योजना की जानकारी उपलब्ध कराएंगी और आवश्यक सहायता प्रदान करेंगी।
इस विस्तृत व्यवस्था से यह सुनिश्चित किया गया है कि नौ नवंबर को आयोजित रजत जयंती कार्यक्रम में सभी अतिथि सुरक्षित और सुगमता से शामिल हो सकें, और सामान्य जनता के लिए यातायात में न्यूनतम बाधा आए।





