top of page

चारधाम तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी! ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में सुरक्षा से लेकर सुविधा तक, सब कुछ हाईटेक

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 24 अप्रैल
  • 2 मिनट पठन
ree

चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों के अंतर्गत ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप को तीर्थयात्रियों के लिए और भी अधिक सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा और आराम का विशेष ध्यान रखते हुए कैंप में 40 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो पूरे परिसर की चौबीसों घंटे निगरानी करेंगे।


विश्राम के लिए आरामदायक डॉरमेट्री व्यवस्था:

तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए कैंप में चार डॉरमेट्री हॉल तैयार किए गए हैं, जिनमें प्रत्येक में 28 बेड की व्यवस्था है। इनमें से तीन डॉरमेट्री वातानुकूलित (AC) हैं जबकि एक सामान्य है। इस तरह कुल 112 यात्रियों को विश्राम की सुविधा मिल सकेगी।


स्मार्ट पार्किंग और ई-वाहन चार्जिंग की सुविधा:

कैंप परिसर में एक साथ 350 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, जो पर्यावरण के अनुकूल यात्रा को बढ़ावा देती है।


पंजीकरण के लिए बहुस्तरीय व्यवस्था:

यात्रियों के पंजीकरण के लिए कुल 12 काउंटर स्थापित किए गए हैं। इनमें से 6 काउंटर आईएसबीटी परिसर में और 6 अन्य मीडिया सेंटर केबिन के बाहर स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आसानी से पंजीकरण करा सकें।


स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा सुविधा:

यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा गया है। कैंप में स्वास्थ्य विभाग का एक स्वास्थ्य जांच काउंटर बनाया गया है। इसके अलावा, हंस फाउंडेशन के अनुभवी चिकित्सक भी मौके पर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच करेंगे।


अन्य आधुनिक सुविधाएं:

-यात्रियों को शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए 16 वाटर कूलर लगाए गए हैं।

-स्वच्छता के लिए परिसर में 50-50 सीटों वाले दो बड़े शौचालय बनाए गए हैं।

-दो लिफ्ट लगाई गई हैं ताकि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग यात्रियों को सुविधा मिल सके।

-कैंप में जो भी पुराने या खराब सीसीटीवी कैमरे थे, उन्हें दुरुस्त करने का कार्य अंतिम चरण में है।


चारधाम यात्रा प्रशासन के विशेष कार्याधिकारी डॉ. प्रजापति नौटियाल ने जानकारी दी कि यात्रियों की हर ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए ट्रांजिट कैंप की तमाम कमियों को दूर किया जा रहा है और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पहले दुरुस्त किया जा रहा है।

bottom of page