केदार-बदरी धाम के लिए मई के ऑनलाइन स्लॉट फुल, अब पंजीकरण के लिए क्या है नया विकल्प?
- ANH News
- 24 अप्रैल
- 2 मिनट पठन

चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के मई माह के ऑनलाइन पंजीकरण स्लॉट पूरी तरह से भर चुके हैं। हालांकि, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण अभी भी उपलब्ध हैं, जिससे तीर्थयात्रियों को इन दो धामों की यात्रा का मौका मिल रहा है। इस वर्ष, राज्य सरकार ने यात्रा के पंजीकरण को सरल बनाने के लिए 60% पंजीकरण आधार आधारित ऑनलाइन सिस्टम के तहत किए जाने की व्यवस्था की है।
हालांकि, केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए स्लॉट न मिलने पर यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण की संख्या में 10% वृद्धि की घोषणा की है। मई में जिन तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन पंजीकरण नहीं मिल रहे हैं, उनके लिए ऑफलाइन पंजीकरण का विकल्प मौजूद रहेगा। इस प्रक्रिया के लिए 28 अप्रैल से पंजीकरण काउंटर सुबह सात बजे से खुल जाएंगे।
अब तक चारधाम यात्रा के लिए कुल पंजीकरण 20 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। इन पंजीकरणों में प्रमुख संख्या में तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ (6.82 लाख), बदरीनाथ (6.01 लाख), गंगोत्री (3.55 लाख), यमुनोत्री (3.24 लाख) और हेमकुंड साहिब (34,633) के लिए पंजीकरण कराया है।
केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए सबसे अधिक श्रद्धालु उत्साहित हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुल रहे हैं, और इन दो प्रमुख धामों के लिए मई माह में ऑनलाइन पंजीकरण पहले ही फुल हो चुके हैं। हालांकि, सरकार ने इस समस्या का समाधान करने के लिए पंजीकरण में 10 प्रतिशत का इज़ाफा किया है, जिससे अधिक तीर्थयात्री अपनी यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे पंजीकरण जल्दी कर लें, क्योंकि चारधाम यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीकरण की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकार ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए हैं, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।





