top of page

मुख्यमंत्री की अपील- 'हर घर तिंरगा' अभियान को करें फॉलो, तिरंगे संग इस वेबसाइट पर शेयर करें फोटो

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 14 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'हर घर तिंरगा' अभियान को आगे बढ़ाते हुए अपने आवास देहरादून पर तिरंगा फहराया। सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर इस पल को साझा किया है। उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से शुरू हुए 'घर-घर तिरंगा' अभियान पिछले तीन सालों से जन-जन तक पहुँचने वाला राष्ट्रभक्ति का महाअभियान बन चुका हैं।


प्रदेश की जनता से मुख्यमंत्री ने अपील की है कि अपने-अपने घरों पर देश का राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए तस्वीर को harghartiranga.com पर अवश्य शेयर करें।


तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, एकता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी अपने घर, कार्यालय, दुकान आदि पर तिरंगा गर्व और सम्मान के साथ फहराएं तथा देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले वीर सेनानियों को नमन करें। साथ ही तिरंगे के साथ अपनी फोटो लेकर harghartiranga.com पर अवश्य साझा करें।

bottom of page