नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी, राज्य हित के मुद्दों पर रखा अपना पक्ष
- ANH News
- 26 मई
- 2 मिनट पठन

देहरादून/दिल्ली – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री शुक्रवार देर शाम ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।
मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, नियोजन सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी दिल्ली पहुंचे हैं। ये अधिकारी राज्य से संबंधित प्रमुख मुद्दों और प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री के साथ समन्वय में हैं।
राज्य से जुड़े मुद्दों पर होगी प्रमुख चर्चा
बताया गया है कि मुख्यमंत्री धामी नीति आयोग की बैठक में राज्य के विकास, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और रोजगार से जुड़ी चुनौतियों और योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष अपने सुझाव और आवश्यक मांगें प्रस्तुत करेंगे।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक प्रारंभिक समीक्षा बैठक भी की, जिसमें आयोग की बैठक में प्रस्तुत किए जाने वाले बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और रणनीति तैयार की गई।
रविवार को भाजपा शासित राज्यों के सीएम सम्मेलन में भी लेंगे हिस्सा
नीति आयोग की बैठक के अगले दिन रविवार को मुख्यमंत्री धामी भाजपा नीत गठबंधन वाली राज्य सरकारों के मुख्यमंत्रियों की बैठक (कॉनक्लेव) में भाग लेंगे। इस बैठक का उद्देश्य साझा नीति-निर्माण, सुशासन और राज्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।
इस कॉन्क्लेव में भी मुख्यमंत्री राज्य के मुद्दों को मजबूती से रखने के साथ ही अन्य राज्यों से अनुभव साझा करेंगे।
इस दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कोशिश रहेगी कि नीति आयोग और भाजपा शासित राज्यों के सम्मेलनों में उत्तराखंड के विकास से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाए और केंद्र सरकार से सहयोग प्राप्त किया जा सके।





