Rishikesh: अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी डिजिटल रूप से करेंगे पढ़ाई, प्राइवेट स्कूलों की फीस पर भी सख्ती
- ANH News
- 1 जून
- 2 मिनट पठन

ऋषिकेश: जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता महिलाओं और बच्चों के कल्याण पर केंद्रित है। इसी कड़ी में जिले में शिक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष’ के तहत जिले के 75 प्रतिशत सरकारी विद्यालयों को फर्नीचर और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। अब अगला कदम है—विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना।
डीएम ने बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों के कक्षों में अब एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे विद्यार्थी डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। शिक्षक भी एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को ऑनलाइन पढ़ा सकेंगे, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना आसान होगा।
सीएसआर फंड से मिला ट्रांसपोर्ट सहयोग
शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं के विस्तार को लेकर डीएम सविन बंसल ने सरस्वती विद्या मंदिर, दाबड़ा भोगपुर को सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड के अंतर्गत 18 लाख 73 हजार रुपए की लागत से एक बस उपलब्ध कराई है। इस बस से विद्यालय के लगभग 95 विद्यार्थियों को परिवहन सुविधा मिलेगी। यह सुविधा ग्रामीण और दूरदराज़ से आने वाले छात्रों के लिए राहत लेकर आई है।
डीएम ने कहा कि शासकीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए ट्रांसपोर्ट, मूलभूत सुविधाएं, पौष्टिक आहार और गुणवत्ता युक्त पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन प्रयासों का ही परिणाम है कि हर वर्ष छात्र संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।
प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि पर प्रशासन सख्त
प्राइवेट स्कूलों में अनियंत्रित फीस वृद्धि पर लगाम लगाने के लिए टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जितनी भी फीस वृद्धि की शिकायतें मिलीं, उन पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की गई है, जिसके बाद कई निजी विद्यालयों ने फीस वृद्धि को वापस लिया है। प्रशासन की यह सक्रियता अभिभावकों को राहत देने वाली साबित हो रही है।
बच्चों के साथ बिताया समय
विद्यालय में बस की सौगात देने के बाद डीएम सविन बंसल ने बच्चों के साथ बस में बैठकर समय भी बिताया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, सुविधाओं और उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली। उनके साथ हिमांशु चमोली, प्रधानाचार्या दीपा बिष्ट, सतीश सेमवाल, केदार रावत, संजीव नेगी और राजपाल बिष्ट उपस्थित रहे।





