Uttarakhand Cloud Burst: 4 लोगों की मौत, सेना के जवान भी लापता
- ANH News
- 5 अग॰
- 1 मिनट पठन

उत्तरकाशी में बादल फटने से खीर गंगा नदी में बाढ़ का सैलाब आ गया हैं। इस सैलाब में धराली गाँव को अपनी चपेट में ले लिया हैं। बाढ़ के इस प्रलय में 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि 8-10 सेना के जवान भी लापता बताए जा रहे हैं। अपने साथियों के लापता होने के बावजूद इंडियन आर्मी के जवान लोगों को बचाने राहत कार्यों में लगे हुए हैं।
वहीं पोस्ट भटवाड़ी व गंगोत्री से SDRF की रेस्क्यू टीमें उपकरणों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुँच चुकी हैं। बचाव दल ने सेटेलाइट फोन के माध्यम से जानकारी दी है कि अभी तक 60 से 70 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। एसडीआरएफ के अन्य टीमें भी आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुँचने के लिए रास्ते में हैं जल्दी ही पहुँच जाएगी।





