रुद्रप्रयाग हादसा: CM धामी ने यात्रियों से की अपील, यात्रा के दौरान रहें सतर्क
- ANH News
- 27 जून
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रियों और प्रदेश की जनता से यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता की अपील की है। रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर दुर्घटना का ज़िक्र करते हुए उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैं। सीएम धामी ने दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताई है।
उन्होंने कहा कि घटना में घायल लोगों का प्रभावी इलाज हो रहा हैं।वहीं एसडीआरएफ एवं प्रशासन की टीमें हादसे में लापता लोगों की खोज में सक्रिय रूप से जुटी हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रशासन व परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि पहाड़ी क्षेत्रों में चलने वाले सार्वजनिक वाहनों की जाँच लगातार सुनिश्चित की जाए। मौसम पूर्वानुमानों के मद्देनज़र आवागमन यात्रा मार्ग की निगरानी करे। पर्वतीय क्षेत्रों में ढलानों या ख़तरनाक मोड़ो पर सांकेतिक चेतावनी जैसी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें। और जहां ज़रूरी हो उन आवश्यक स्थानों पर पैराफिट एवं सुरक्षा रेलिंग सुनिश्चित की जायें।
सीएम ने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया कि दीर्घकालीक सुरक्षा उपायो की ऐसी रुपरेखा तैयार की जाये ताकि रुद्रप्रयाग जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।





