CM पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, पौधारोपण से जागरूकता फैलाई
- ANH News
- 7 जून
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में दो दिवसीय दौरे के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक प्रभावशाली संदेश दिया। मल्लीताल स्थित पंत पार्क में उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में जनता को प्रेरित किया। इसके साथ ही सीएम ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति तथा उनकी उपलब्धियों के बारे में लोगों से फीडबैक लिया। उन्होंने नैनीताल के विकास कार्यों की समीक्षा की और स्वच्छता व विकास से जुड़े सुझाव भी सुने, जिससे प्रशासन को क्षेत्रीय समस्याओं और आवश्यकताओं को समझने में मदद मिलेगी।
इस दौरे के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न केवल स्वच्छता को बढ़ावा दिया बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जनसंपर्क को भी अपनी प्राथमिकता बताया, जिससे नैनीताल में समग्र विकास की राह और मजबूत होगी।





