उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 जुलाई यानी आज सभी नदियों का पवित्र जल कुशीनगर के तुर्कपट्टी सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य के जलाभिषेक के लिए समर्पित करेंगे। पूर्वांचल महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनय राय ने बताया कि 11 जुलाई को भगवान सूर्य के अभिषेक के लिए मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड की पवित्र नदियों के जल को समर्पित करेंगे। इसी विधि- संस्कार के चलते जल संकलन के लिए विनय राय के साथ समिति के सदस्य राम प्रकाश राय, आलोक राय, सतीश राय, पवन राय, शैलेंद्र दत्त शुक्ला और अन्य सदस्य देहरादून पहुंच चुके हैं।