गैरसैंण: CM धामी ने अपने हाथों से चाय बनाकर पी, और चल पड़े मॉर्निंग वॉक पर
- ANH News
- 21 अग॰
- 2 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 22 अग॰

उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र जारी है और इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सक्रियता और जनसंपर्क के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। फिलहाल वे चमोली जिले के गैरसैंण में मौजूद हैं, जहाँ उन्होंने अपने लोकसामाजिक छवि को मजबूत करते हुए एक अनोखा कदम उठाया है। गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम धामी एक स्थानीय चाय की दुकान पर पहुंचे और खुद ही चाय बनाने का जिम्मा संभाला।

सीएम ने खुद चाय बनाई, फिर चखकर किया आनंद-
स्थानीय दुकानदार चंद्र सिंह नेगी की दुकान पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने चाय की पत्ती, दूध, चीनी और मसालों का मिश्रण अपने हाथों से तैयार किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे पूरी निपुणता और सहजता से चाय बना रहे हैं। इसके बाद उन्होंने उसी चाय का स्वाद लिया, जो लोगों के बीच उनकी सादगी और जनता से जुड़ाव की एक झलक प्रस्तुत करता है।
सीएम धामी का यह कृत्य सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनना और उनसे जुड़ना मुख्यमंत्री के जनकल्याणकारी रवैये को दर्शाता है।
मॉर्निंग वॉक पर निकले थे सीएम
सूत्रों के अनुसार, सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने गैरसैंण के स्थानीय बाजार में जाकर यह अनूठा कार्य किया, जो यह साबित करता है कि वे केवल सरकारी कार्यक्रमों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जनता के बीच जाकर उनकी ज़िन्दगी के साधारण पहलुओं में भी हिस्सा लेते हैं।
सीएम की जनसंपर्क की मिसाल, आपदा में भी निभाई जिम्मेदारी-
सीएम धामी की यह पहल उनके जनसंपर्क और प्रशासनिक नेतृत्व की एक और मिसाल है। हाल ही में उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा के दौरान उन्होंने स्वयं मोर्चा संभाला और राहत एवं बचाव कार्यों का सफल नेतृत्व किया। उस समय एक महिला ने उन्हें राखी बांधी थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और लोगों ने उनके जनभावनाओं से जुड़ाव की प्रशंसा की थी।
प्रशासनिक भरोसे के लिए जनसंवाद जरूरी-
साथ ही, यह भी माना जा रहा है कि जब तक जनता में प्रशासनिक स्तर पर स्पष्ट दिशा-निर्देश और भरोसा कायम नहीं होगा, तब तक ऐसे हालातों का असर बना रहेगा। सीएम धामी की इस सादगी भरी पहल से यह संदेश मिलता है कि प्रशासन जनता के प्रति जवाबदेह और संवेदनशील होना चाहिए।





