CM धामी की उच्च अधिकारीयों के साथ बैठक, थराली की स्थिति का लिया जायजा
- ANH News
- 5 अग॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से गाँवों में कई मकान बाढ़ के मलबे में बह गए हैं। इस प्राकृतिक घटना ने प्रदेश समेत देशभर के लोगों को भावुक कर दिया हैं। अबतक इस घटना में से जान-माल के साथ-साथ पूरा गाँव इसमें डूब गया है। आसपास के इलाके के गाँववाले दहशत में हैं और वे सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर दौड़ रहे हैं।
इस भयानक बाढ़ के मंजर को वीडियो के माध्यम से देखकर लोग पूरी तरह से डरे हुए हैं। इलाके के वीडियो में पानी के तेज बहाव और लोगों को दहशत में चीखते-पुकारते देखा जा सकता है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र देहरादून मेंअधिकारीयों के साथ बैठक कर स्थिति के जायजा लिया। सीएम धामी की इस बैठक में डीजीपी, प्रमुख सचिव, गृह सचिव समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।





