top of page

एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट से जुड़ेगा देहरादून एयरपोर्ट, एयर इंडिया एक्सप्रेस करेगी शुरुआत

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 3 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 3 दिन पहले

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट जल्द ही देश के दो अत्याधुनिक और नए विकसित हो रहे प्रमुख एयरपोर्ट्स—नोएडा स्थित जेवर (एशिया का सबसे बड़ा प्रस्तावित एयरपोर्ट) और नवी मुंबई एयरपोर्ट से हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है। यह पहली बार होगा जब दून एयरपोर्ट से इन दो नए शहरों के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध होंगी।


पहली बार जेवर के लिए उड़ान, इंडिगो भरेगी 180 सीटर विमान

आगामी विंटर शेड्यूल (अक्टूबर अंत से लागू) के तहत, प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो ने देहरादून से जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के लिए पहली बार सीधी उड़ान संचालित करने का प्रस्ताव दिया है। यह उड़ान 180 सीटों वाले विमान से संचालित की जाएगी।


एयर इंडिया एक्सप्रेस भी करेगी तीन नए रूटों पर सेवा शुरू

देहरादून एयरपोर्ट से अब एयर इंडिया एक्सप्रेस भी अपने पंख पसारने को तैयार है। यह कंपनी पहली बार देहरादून से तीन प्रमुख महानगरों—बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई के लिए उड़ानें शुरू करेगी।

इन उड़ानों का संचालन भी 180 सीटों वाले विमानों से किया जाएगा।


डीजीसीए की मंजूरी के बाद शुरू होंगी बुकिंग

इन प्रस्तावित उड़ानों को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से औपचारिक मंजूरी मिलना बाकी है। मंजूरी मिलते ही टिकट बुकिंग और स्टाफ तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


देश के बड़े हवाई नेटवर्क से और मजबूत होगा देहरादून

अभी तक देहरादून से बंगलूरू और अहमदाबाद के लिए अन्य कंपनियों की उड़ानें संचालित हो रही थीं। लेकिन जेवर एयरपोर्ट और नवी मुंबई एयरपोर्ट से यह पहली सीधी कनेक्टिविटी होगी। इससे दून एयरपोर्ट का हवाई नेटवर्क और सशक्त होगा तथा राज्य को नई आर्थिक और पर्यटन संभावनाएं मिलेंगी।


जेवर और नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानें सितंबर से संभावित

जेवर एयरपोर्ट (नोएडा) से उड़ानें 29 सितंबर से


नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानें 30 सितंबर से शुरू हो सकती हैं।

दोनों एयरपोर्ट पर शुरुआत में घरेलू उड़ानें और बाद में अंतरराष्ट्रीय सेवाएं भी प्रस्तावित हैं। इनके शुरू होने से दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर भी भीड़ का दबाव घटने की संभावना है।


वर्तमान में देहरादून से ये कंपनियां कर रहीं संचालन

इस समय जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से चार विमानन कंपनियां—इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और एलाइंस एयर अपनी उड़ानें संचालित कर रही हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस पाँचवीं कंपनी होगी जो दून से नियमित सेवा शुरू करेगी।


"देहरादून एयरपोर्ट से जेवर और नवी मुंबई जैसे नए एयरपोर्ट्स की कनेक्टिविटी से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो की नई उड़ानों से उत्तराखंड को देश के कई बड़े शहरों से बेहतर हवाई संपर्क मिलेगा। कंपनियों ने विंटर शेड्यूल के लिए आवेदन भेज दिए हैं। अनुमति मिलते ही उड़ानें शुरू होंगी।"

प्रभाकर मिश्रा, एयरपोर्ट निदेशक

bottom of page