top of page

Dehradun:ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में आकर युवक से 6 लाख से अधिक की ठगी, रकम को डबल करने की दी गारंटी

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 1 अग॰
  • 2 मिनट पठन
ree

देहरादून: आज के दौर में ऑनलाइन कई ऐसे फ्रॉड देखने को मिल रहे है कि जरा-सी लापरवाही और देखते-देखते लाखों की चपत लग जाती हैं। ऐसा ही एक मामला रायवाला से सामने आया है। रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरी खुर्द गांव के एक युवक से नामचीन कंपनी में ट्रेडिंग करने के नाम पर 6 लाख 89 हजार 500 रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई है। रायवाला थाने में पीड़ित ने तहरीर देकर ठगों के खिलाफ कार्रवाई एवं रकम वापस दिलाने की मांग की है। रायवाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि रायवाला थाना पुलिस के अनुसार अशोक मुंडेपी निवासी खैरी खुर्द की टेलीग्राम पर नीता शिंदे, अनुसुइया बड़गामा और संजय कुमार से ऑनलाइन बातचीत हुई। जिसमें इन तीनों ने खुद को नामचीन कंपनी से जुड़ा होना बताया और अशोक मुंडेपी से अंतर्राष्ट्रीय ट्रेडिंग कंपनी में App के जरिये इन्वेस्ट करके डबल रकम का दावा किया।


अशोक मुंडेपी उनके बिछाये जाल को समझ नहीं पाए और झांसे में आकर अशोक मुंडेपी ने संजय, नीति और अनसूया के द्वारा दिए गए बैंक खातों में अलग-अलग समय पर नकद और ऑनलाइन 6 लाख 89 हजार 500 रुपए जमा कर दिए। रकम जमा करने के बाद नामी कंपनी की फर्जी वेबसाइट पर रकम को दर्शाया भी गया। कुछ लोगों का ग्रुप बनाकर फर्जी प्रॉफिट भी दिखाया गया। लेकिन कुछ समय बाद ग्रुप में बातचीत बंद होने लगी तो उन्हें शक हुआ। जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगनी शुरू की तो संजय, नीति और अनसूया से कांटेक्ट टूट गया। टेलीग्राम पर आरोपियों का कोई नाम पता नहीं है। केवल उनकी आईडी मौजूद है।


ठगी का शिकार होने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा है। पीड़ित अशोक मुंडेपी ने साइबर क्राइम पुलिस देहरादून को भी घटना की जानकारी दी है। रायवाला थाना प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि पुलिस ने मामले में जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

bottom of page