देश की पहली इंडोर आइस स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप उत्तराखंड में, खेल मंत्री ने किया शुभारंभ
- ANH News
- 28 जून
- 2 मिनट पठन

उत्तराखंड की खेल उपलब्धियों में शुक्रवार को एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। राजधानी देहरादून स्थित हिमाद्री आइस रिंक में देश की पहली इंडोर आइस स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप का ऐतिहासिक शुभारंभ हुआ। यह अवसर न केवल राज्य बल्कि समूचे भारत के आइस स्पोर्ट्स इतिहास में मील का पत्थर बन गया है।
खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर स्थित हिमाद्री आइस रिंक में आयोजित 20वीं नेशनल शॉर्ट ट्रैक एंड फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप – 2025 का विधिवत उद्घाटन किया। यह प्रतियोगिता 30 जून तक चलेगी, जिसमें देशभर के 19 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
देहरादून बना देश का आइस स्पोर्ट्स हब
खेल मंत्री रेखा आर्या ने उद्घाटन समारोह में कहा:
“अब तक देश में आइस स्केटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ केवल बर्फबारी के मौसम में खुले मैदानों में होती थीं, लेकिन अब यह ऐतिहासिक आयोजन एक आधुनिक इंडोर स्टेडियम में हो रहा है। यह देवभूमि को ‘खेल भूमि’ में बदलने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।”
उन्होंने यह भी बताया कि देहरादून का हिमाद्री आइस रिंक अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित हो चुका है, जिससे भविष्य में भारत वैश्विक मंच पर आइस स्पोर्ट्स में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा सकेगा।
खिलाड़ियों का रोमांचक प्रदर्शन बना आकर्षण का केंद्र
इस अवसर पर देशभर से आए फिगर स्केटर्स और शॉर्ट ट्रैक खिलाड़ियों ने जब हिमाद्री रिंक पर अपनी कलात्मकता, गति और संतुलन का प्रदर्शन किया, तो दर्शक हर्ष, गर्व और रोमांच से भर उठे। खिलाड़ियों की अद्भुत प्रस्तुति ने न केवल उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि यह संकेत भी दिया कि भारत में आइस स्पोर्ट्स की चमकदार भविष्यवाणी अब हकीकत बनती जा रही है।
हिमाद्री रिंक बना इंटरनेशनल तैयारी का केंद्र
खेल मंत्री आर्या ने गर्व के साथ बताया कि हाल ही में यूएई में आयोजित एशियन आइस हॉकी चैंपियनशिप कप में भारत की महिला आइस हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया। इस टीम ने चैंपियनशिप से पहले एक माह का प्रशिक्षण देहरादून स्थित हिमाद्री आइस रिंक में प्राप्त किया था।
“टीम की सफलता में उत्तराखंड के इस अत्याधुनिक रिंक का विशेष योगदान रहा, जिसे खिलाड़ियों ने स्वयं भी सराहा है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि अब उत्तराखंड का खेल ढांचा ‘टीम इंडिया’ को अंतरराष्ट्रीय पदक दिलाने में सहायक बन रहा है।”
— रेखा आर्या, खेल मंत्री, उत्तराखंड
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक आशीष चौहान, आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली, सहित अनेक गणमान्य खेल अधिकारी एवं राज्यभर से आए प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
खेलों में उत्तराखंड की नई पहचान
उत्तराखंड का यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि राज्य के खेल विजन, आधुनिक अवसंरचना और खेल प्रतिभाओं के सशक्तिकरण की मिसाल है। हिमाद्री आइस रिंक अब भारत के लिए केवल एक खेल स्थल नहीं, बल्कि एक उम्मीद, एक प्लेटफॉर्म और एक परिवर्तनकारी केंद्र बनता जा रहा है।





