Dehradun: पहचान छुपाकर लड़कियों को गुमराह कर फंसाता था अपने प्रेमजाल में, पुलिस की गिरफ्त फूटा भांडा
- ANH News
- 10 अग॰
- 2 मिनट पठन

देहरादून: मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर देवभूमि उत्तराखंड में अपनी पहचान छुपाकर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड करने वालों के विरूद्ध "आपरेशन कालनेमि" अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग व सत्यापन अभियान चलाते हुए ऐसे बहरूपियों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि सेलाकुई थाना क्षेत्र में एक युवक रह रहा है, जो अपनी पहचान बदलकर स्वयं को बहुत अमीर बताते हुए कई लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसा चुका है।
इसपर कार्रवाई करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर उक्त शख्स की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 8 अगस्त को उक्त व्यक्ति इफराज अहमद लोलू पुत्र इकबाल निवासी अनंतनाग जम्मू हाल डीबीएस कॉलेज सेलाकुई देहरादून को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया।
पूछताछ मे पता चला कि इसी मनचले युवक द्वारा खुदको रईशजादा बताकर और स्वयं की पहचान छुपाकर अलग-अलग युवतियों के साथ दोस्ती कर धोखा करता है। उक्त व्यक्ति को अपनी पहचान वेशभूषा छिपाने व पहचान बदलने व उक्त कृत्य करने पर अन्तर्गत धारा 172 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई है। साथ ही आरोपी के मकान मालिक द्वारा किरायेदार का सत्यापन न कराने पर उसके अन्तर्गत पुलिस अधि0 चालान मा0 न्यायलय किया गया है।
नाम पता (कथित कालनेमी)
1.इफराज अहमद लोलू पुत्र इकबाल निवासी अनंतनाग जम्मू हाल डीबीएस कॉलेज सेलाकुई देहरादून उम्र 23 वर्ष।





