top of page

देहरादून एयरपोर्ट ने 3 वर्षों में 40 लाख यात्रियों का आंकड़ा पार किया, मिला 'बड़े एयरपोर्ट' का दर्जा

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 19 फ़र॰
  • 2 मिनट पठन



देहरादून एयरपोर्ट ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जब भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (ऐरा) ने इसे बड़े एयरपोर्ट का दर्जा दे दिया। अब, इस एयरपोर्ट का मुकाबला अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित एयरपोर्ट से होगा, जो एक बड़ी उपलब्धि है। यह निर्णय देहरादून एयरपोर्ट के विकास और प्रबंधन में किए गए निरंतर प्रयासों का परिणाम है।



अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा

---------------------------------------

अब तक देहरादून एयरपोर्ट का मुकाबला केवल राष्ट्रीय एयरपोर्ट से था, लेकिन अब इसका मुकाबला देश और विदेश के बड़े एयरपोर्ट से होगा। इसके साथ ही, देहरादून एयरपोर्ट पर ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण (सीएसआई) की जगह एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है। एएसक्यू सर्वेक्षण हर तीन महीने में होगा, जबकि पहले सीएसआई सर्वेक्षण हर छह महीने में होता था।


सर्वेक्षण में अहम बदलाव

-------------------------------

एएसक्यू सर्वेक्षण एशिया पेसिफिक क्षेत्र के 18 देशों के करीब 98 एयरपोर्ट पर किया जाता है, जिसमें भारत के 15 एयरपोर्ट भी शामिल हैं। इसका मतलब है कि देहरादून एयरपोर्ट अब सिर्फ देश में नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिस्पर्धा को साबित करने का अवसर पाएगा।


यात्रियों की बढ़ती संख्या

------------------------------

कोविड महामारी से पहले, देहरादून एयरपोर्ट पर प्रतिवर्ष यात्रियों की संख्या 13 लाख से कम थी। लेकिन, वित्तीय वर्ष 2020 से 2023 के बीच यह आंकड़ा 15 लाख तक पहुँच गया। जून 2023 में एयरपोर्ट को लेवल तीन से लेवल दो का दर्जा मिलने के बाद, 2024 तक यात्रियों की संख्या बढ़कर 30 लाख और अब 40 लाख तक पहुँच गई है।


नवीनतम उपलब्धि

----------------------------

देहरादून एयरपोर्ट को 'बड़े एयरपोर्ट' का दर्जा मिलने के साथ-साथ अब इस पर एएसक्यू सर्वेक्षण भी होगा, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जाने वाले एक महत्वपूर्ण सर्वेक्षण के रूप में पहचाना जाएगा। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि देहरादून एयरपोर्ट को ऐरा ने बड़े एयरपोर्ट का दर्जा दिया है, और अब हम वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिस्पर्धा को प्रदर्शित करेंगे।


यह कदम देहरादून एयरपोर्ट के भविष्य के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा और इस क्षेत्र को वैश्विक मानकों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा।

bottom of page