top of page

देहरादून बार एसोसिएशन की सख्त चेतावनी,वकीलों की ड्रेस में सिर्फ वकील हो कोई और नहीं

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 12 जुल॰
  • 1 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 13 जुल॰

ree

देहरादून बार एसोसिएशन ने फर्जी वकीलों को लेकर सख्त चेतावनी दी है। जिला न्यायालय परिषद चेंबर ब्लॉक में सफेद शर्ट और काली पैंट या को केवल अधिवक्ता ही पहन सकता है इसके अलावा उस ड्रेस में कोई दलाल, मुंशी या कोई इंटर्न इंटर वकील की ड्रेस में नजर आए तो पर उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


कुछ ऐसे भी व्यक्ति है जो खुद को अधिवक्ता दर्शाते हुए न्यायालय परिसर में काम कर रहे हैं जबकि वह किसी अधिवक्ता के साथ मुंशी का कार्य करते हैं। संगठन ने कहा कि ऐसे सभी लोगों की पहचान करके मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।



bottom of page