इंस्टाग्राम के जरिए धर्मांतरण की साजिश, 'छांगुर बाबा गिरोह' के पांच सदस्यों पर मुकदमा दर्ज
- ANH News
- 19 जुल॰
- 2 मिनट पठन

देहरादून: इंस्टाग्राम के ज़रिए युवाओं को बहलाकर उनका धर्मांतरण कराने की कोशिश में लगे 'छांगुर बाबा गिरोह' के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रानीपोखरी क्षेत्र के एक व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच में उत्तर प्रदेश एटीएस और उत्तराखंड एसटीएफ भी सक्रिय रूप से जुटी हुई है।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दून पुलिस से यूपी एटीएस में संपर्क किया था। सूचना के आधार पर देहरादून पुलिस में भी अपनी एक टीम गठित की और मामले में गहन जांच शुरू कर दी। इस दौरान कुछ संदिग्ध इंस्टाग्राम आईडी की निगरानी की गई। इस काम में एसटीएफ का भी तकनीकी रूप से सहयोग लिया गया।
शिकायतकर्ता कारोबारी ने आरोप लगाया कि इस गिरोह ने उनकी 21 वर्षीय बेटी को भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने की कोशिश की थी। युवती का व्यवहार पिछले कुछ समय से असामान्य प्रतीत हो रहा था, जिससे माता-पिता को संदेह हुआ। पूछताछ करने पर युवती ने खुलासा किया कि वह इंस्टाग्राम के माध्यम से कुछ मुस्लिम युवकों और युवतियों के संपर्क में आई, जो उसे धर्म परिवर्तन के लिए लगातार मानसिक रूप से प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे।
इंस्टाग्राम पर फैलाया जा रहा था भ्रम
युवती के मोबाइल की जांच करने पर उसमें कई ऐसे वीडियो और चैट्स मिले, जिनमें आरोपी उसके धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक बातें करते हुए अपने धर्म को 'सर्वश्रेष्ठ' सिद्ध करने का प्रयास कर रहे थे। इस पूरे घटनाक्रम में सोशल मीडिया का प्रमुख रूप से इस्तेमाल किया गया।
पुलिस और ATS की संयुक्त कार्रवाई
इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक संदिग्ध अब्दुल रहमान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। साथ ही, डोईवाला से एक युवती मरियम को भी पूछताछ के लिए लिया गया। इस सूचना के आधार पर देहरादून पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू की। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, कई संदिग्ध इंस्टाग्राम अकाउंट की गहन निगरानी की गई, जिसमें उत्तराखंड एसटीएफ की तकनीकी टीम का सहयोग लिया गया।
इन पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
अब्दुल रहमान – निवासी शंकरपुर, सहसपुर (देहरादून)
अबु तालिब – निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)
अयान व अमन – निवासी कनॉट प्लेस, दिल्ली
श्वेता (उर्फ मरियम) – निवासी गोवा
इन सभी पर उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत रानीपोखरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें विभिन्न स्थानों पर रवाना कर दी गई हैं ताकि इन सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।





