top of page

लैब अटेंडेंट परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, 20 आरोपी गिरफ्तार, 7-7 लाख में हुआ था सौदा

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 18 मिनट पहले
  • 2 मिनट पठन

उत्तराखंड: नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित लैब अटेंडेंट परीक्षा में बड़े स्तर पर सॉल्वर गैंग के माध्यम से नकल कराए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 17 नकलची अभ्यर्थी, एक फर्जी अभ्यर्थी और दो सॉल्वर शामिल हैं। इन सभी को न्यायालय में पेश किए जाने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


सात-सात लाख रुपये में तय हुआ था नकल का सौदा

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों सॉल्वरों – हरियाणा के जींद जिले के करटीन गांव निवासी विवेक सिंह और रोहतक के मदीना गांव निवासी श्रीकांत – ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 16 अभ्यर्थियों से नकल कराने के लिए प्रति अभ्यर्थी सात लाख रुपये में सौदा किया था। इनमें से प्रत्येक ने एक-एक लाख रुपये बतौर एडवांस भी दे दिया था, जबकि शेष राशि परीक्षा के सफल परिणाम के बाद दी जानी थी।


ब्लूटूथ डिवाइस से कराई जा रही थी नकल

रविवार को आयोजित इस परीक्षा में पुलिस ने कई केंद्रों पर छापेमारी की। सबसे पहले पटेलनगर क्षेत्र स्थित सोशल बलूनी स्कूल में एक अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया। इसके बाद दूसरी पाली में भी छापा मारा गया, जहां से सात और अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए।


इसी प्रकार डालनवाला क्षेत्र के दून इंटरनेशनल स्कूल से नौ और अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी ब्लूटूथ डिवाइस के जरिये सॉल्वरों से प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर रहे थे। इसके अलावा कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय में एक फर्जी अभ्यर्थी को भी पकड़ा गया, जो किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।


सॉल्वरों से मिले मोबाइल, गिरोह का पर्दाफाश

गिरफ्तार किए गए सॉल्वरों में से विवेक सिंह के पास से दो और श्रीकांत के पास से तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये दोनों हरियाणा की एक बड़ी सॉल्वर गैंग से जुड़े हैं। पुलिस इनसे प्राप्त जानकारी के आधार पर अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।


हरियाणा और मेरठ की गैंगों की भूमिका संदिग्ध

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जांच में दो अलग-अलग गैंगों की संलिप्तता सामने आई है – एक हरियाणा और दूसरी मेरठ से संबंध रखती है। गिरफ्तार दोनों सॉल्वर हरियाणा की गैंग से जुड़े हैं, जबकि मेरठ गैंग के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने कुछ संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी है, और अन्य राज्यों की पुलिस से भी सहयोग मांगा गया है।


जल्द होगा बड़ा खुलासा

एसएसपी का कहना है कि पुलिस इस पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे बड़े स्तर पर संगठित नकल माफिया की ओर इशारा करते हैं। जल्द ही इस पूरे रैकेट का बड़ा खुलासा किए जाने की संभावना है।

bottom of page