top of page

राजपुर क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना का 12 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 10 अग॰
  • 2 मिनट पठन
ree

थाना राजपुर/ देहरादून(9 अगस्त): देर रात्रि कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर को मसूरी डाइवर्जन से आगे राजपुर की ओर एक रेस्टोरेंट के बाहर गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष राजपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे। मौके पर गोली लगने से एक युवक घायल हो गया था, जिसे तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से मैक्स अस्पताल भिजवाया गया। घायल युवक की पहचान संभव गुरुंग पुत्र शिवराज गुरुग निवासी अनार वाला देहरादून के रूप में हुई, मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटना स्थल की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की गई।


घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि घायल युवक अपने साथियों के साथ खाना खाने रेस्ट्रोरेंट में गया था, जहाँ रेस्ट्रोरेंट में किसी बात को लेकर 02 युवकों व 01 युवती से उनका विवाद हो गया था। उक्त विवाद के चलते दोनो पक्षो की देर रात्रि रेस्ट्रोरेंट के बाहर भी आपस मे बहस हो गयी तथा घायल युवक के 10-12 साथियों के मौके पर इक्कट्ठा होने पर दूसरे पक्ष के एक युवक द्वारा डराने के नियत से हवा में फायर किया गया, जिसमे एक गोली संभव गुरुंग को लग गई।


घटना के संबंध में संभव गुरुंग के परिजनों द्वारा थाना राजपुर पर दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर धारा 109 Bns का अभियोग पंजीकृत किया गया है।


पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त की पहचान हेतु घटनास्थल व आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए मौके पर मौजूद लोगो से पूछताछ की गयी, जिससे गोली चलाने वाले अभियुक्त की पहचान गौतम अहलावत पुत्र पवन अहलावत निवासी ग्राम साहवली, थाना नयी मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई, जिस पर तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर टीम को संभावित स्थानों को रवाना किया गया।


पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गौतम अहलावत को मुजफ्फरनगर बायपास से घटना में प्रयुक्त वाहन UP12 BY 0007 फार्च्यूनर वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।


पूछताछ में अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त पिस्टल को वापस भागते समय रास्ते मे फेकना बताया गया है, जिसके संबंध में अभियुक्त का पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त कर बरामदगी के प्रयास किये जायेंगे।


घटना में घायल युवक का मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है, डॉक्टर व घायल युवक के परिजनों द्वारा घायल युवक की स्थिति को खतरे से बाहर होना बताया गया है।


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

गौतम अहलावत पुत्र पवन अहलावत निवासी ग्राम साहवली, थाना नयी मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र- 24 वर्ष

bottom of page