राष्ट्रपति आशियाना: देहरादून में आम जनता के लिए खुलेगा नया द्वार, 20 जून को द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन
- ANH News
- 17 मई
- 2 मिनट पठन

देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना जून माह से आम जनता के लिए सुलभ हो जाएगा। यह ऐतिहासिक स्थल 132 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक पार्क भी शामिल है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 जून को इस विशेष आशियाना का विधिवत उद्घाटन करेंगी, जिससे यह पहली बार आम नागरिकों के लिए खोला जाएगा।
इस उद्घाटन को लेकर राष्ट्रपति सचिवालय के अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने राष्ट्रपति आशियाना में एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में राष्ट्रपति भ्रमण के कार्यक्रम के तहत तैयारियों की समीक्षा की गई और समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। डॉ. गुप्ता ने आशियाना परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों, जैसे कि आधुनिक पार्क और अन्य संरचनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।
राष्ट्रपति आशियाना: देहरादून का हरा-भरा केंद्र
राष्ट्रपति आशियाना परिसर के 132 एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाला अत्याधुनिक पार्क देहरादून को एक नया हरा-भरा स्थान प्रदान करेगा। डॉ. राकेश गुप्ता ने इस पार्क को देहरादून के लिए एक विशाल सौगात बताया, जिससे शहर को न केवल सुंदरता मिलेगी, बल्कि इसके माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक समागम का भी लाभ मिलेगा।
यह पार्क विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होगा और इसमें नवीन डिजाइन, टिकाऊ व्यवस्थाएं और हरियाली का अद्भुत संयोजन होगा। इस पार्क में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शारीरिक स्वास्थ्य गतिविधियों और पर्यावरणीय जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की योजना भी है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस नया पार्क
राष्ट्रपति आशियाना परिसर में स्थित यह पार्क 19.5 एकड़ भूमि पर लोवर एस्टेट और 21 एकड़ में स्थित आशियाना के लिए तैयार किया जा रहा है। डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि इस पार्क का उद्घाटन 20 जून को राष्ट्रपति द्वारा आधार शिला रखे जाने के बाद अगले वर्ष तक पूरा हो जाएगा और यह जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
जिलाधिकारी का योगदान और विशेष योजनाएं
बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल के सुझाव की भी सराहना की गई, जिन्होंने पार्क के डिजाइन की योजना तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके आइडिया के आधार पर ही इस अत्याधुनिक पार्क की प्लानिंग शुरू हुई, जिसे अब इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।
बैठक में स्वाति शाही, जॉय कुमार शाह, डॉ. आर. राजेश कुमार, सविन बंसल और अजय सिंह जैसे अधिकारियों ने भी भाग लिया और इस महत्वाकांक्षी परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।





