धर्मेंद्र के डिस्चार्ज के बाद परिवार ने दिया हेल्थ अपडेट
- ANH News
- 12 नव॰
- 2 मिनट पठन

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और 'ही-मैन' कहलाने वाले धर्मेंद्र को 12 नवंबर की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस खबर के सामने आते ही उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली। अभिनेता के छोटे बेटे बॉबी देओल सुबह सात बजे अस्पताल पहुंचे और अपने पिता को एम्बुलेंस से घर लेकर आए। परिवार की ओर से बाद में एक आधिकारिक बयान जारी किया गया, जिसमें धर्मेंद्र की सेहत को लेकर जानकारी दी गई और सभी से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की गई।
परिवार ने अपने बयान में बताया कि धर्मेंद्र जी को अब घर पर ही इलाज दिया जाएगा और वहीं उनकी रिकवरी जारी रहेगी। बयान में कहा गया, “धर्मेंद्र जी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और उनका इलाज अब घर पर चलेगा। घर पर ही वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी तरह की अफवाह या अटकलें न लगाएं। कृपया धर्मेंद्र जी और हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। हम सभी शुभचिंतकों के आभारी हैं, जिन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं दीं। धर्मेंद्र जी आप सबको बहुत प्यार करते हैं, इसलिए हम बस यही चाहते हैं कि आप उनका सम्मान बनाए रखें।”

धर्मेंद्र को 10 नवंबर को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बताया गया था कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया। इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की खबरें सामने आईं—कहा गया कि उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। हालांकि बाद में पत्नी हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल की टीम ने यह स्पष्ट किया कि धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार हो रहा है और उनका शरीर उपचार पर अच्छा रिस्पॉन्स दे रहा है।
धर्मेंद्र की बिगड़ती तबीयत की खबर फैलते ही फिल्म इंडस्ट्री में चिंता की लहर दौड़ गई थी। शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और गोविंदा समेत कई दिग्गज कलाकार अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जानने आए। वहीं सनी देओल और बॉबी देओल लगातार अस्पताल में मौजूद रहे। पिता की हालत देखकर दोनों बेटों की आंखों में आंसू झलक रहे थे। हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल भी बार-बार अस्पताल का रुख करती रहीं। उधर, धर्मेंद्र की पहली पत्नी से हुई बेटियां अजीता और विजेता को भी मुंबई बुला लिया गया था ताकि वे पिता के साथ रह सकें।

दरअसल, धर्मेंद्र की तबीयत पिछले कुछ हफ्तों से ठीक नहीं चल रही थी। इससे पहले 31 अक्टूबर को भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई थी। उस समय करीबी सूत्रों ने बताया था कि यह सिर्फ रूटीन चेकअप था और चिंता की कोई बात नहीं थी। मगर कुछ दिनों बाद फिर से स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण उन्हें दोबारा अस्पताल जाना पड़ा।

अब जब धर्मेंद्र घर लौट आए हैं, तो परिवार और प्रशंसक सभी इस बात से बेहद खुश हैं कि 89 वर्षीय अभिनेता धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। सभी यही दुआ कर रहे हैं कि बॉलीवुड के इस दिग्गज सितारे को जल्द ही पूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिले और वे हमेशा की तरह अपने चाहने वालों के बीच मुस्कुराते नजर आएं।





