सीएम धामी ने 'एक पेड़ मां के नाम अभियान' में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया आह्वान
- ANH News
- 29 जून
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास परिसर में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत अपनी माताजी श्रीमती बिशना देवी के साथ पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए जारी किए गए प्रेरणादायक आह्वान को हम सभी को अपने व्यवहार में उतारना चाहिए और सक्रिय सहयोग देना चाहिए।
सीएम धामी ने बताया कि यह अभियान न केवल मातृत्व के प्रति सम्मान और श्रद्धा व्यक्त करने का माध्यम है, बल्कि प्रकृति संरक्षण की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाकर न केवल पर्यावरण को स्वस्थ रखें, बल्कि अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का भी निर्वहन करें।
उन्होंने कहा, "प्रकृति हमें जीवन देने वाली मां समान है, इसलिए हमें उसकी सुरक्षा और संवर्धन के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के माध्यम से हम अपने कर्तव्य और श्रद्धा दोनों का संयोग कर सकते हैं।" मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि इस पहल से समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और हर परिवार इस अभियान का हिस्सा बनेगा।





