IDSSC 2025 के लिए पांच कैडेट्स का चयन, महाराष्ट्र में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
- ANH News
- 7 अग॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश के लिए यह गर्व का विषय है कि परिसर के पांच एनसीसी कैडेट्स ने अंतर निदेशालय निशानेबाजी खेल प्रतियोगिता (Inter Directorate Sports Shooting Competition - IDSSC) 2025 के लिए अपनी प्रतिभा के दम पर स्थान बनाया है। चयनित कैडेट्स आगामी 5 से 19 अगस्त तक महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
एनसीसी अधिकारी मेजर धर्मेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित कैडेट्स में सीनियर अंडर ऑफिसर नितिन राणा, अंडर ऑफिसर आयुष राणा, कैडेट गोलू नेगी, अंडर ऑफिसर आंचल गौर, एवं कैडेट चंदा शामिल हैं। इन सभी कैडेट्स ने पहले बटालियन स्तर की निशानेबाजी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद वे ग्रुप स्तर पर भी अपनी दक्षता और अनुशासन का प्रभावी प्रदर्शन करते हुए चयन प्रक्रिया में सफल रहे।
केवल निशानेबाजी में ही नहीं, बल्कि शारीरिक क्षमता, नेतृत्व कौशल तथा एनसीसी के अनुशासनात्मक मापदंडों में भी इन कैडेट्स ने अपनी अलग पहचान बनाई, जिससे इनका चयन मुख्य टीम के लिए संभव हो सका। अब ये कैडेट्स राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा और मेहनत से उत्तराखंड निदेशालय को गौरवान्वित करेंगे।
परिसर निदेशक प्रो. एम. एस. रावत ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर चयनित कैडेट्स को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने भी चयनित कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए उनकी सराहना की।




