Rishikesh: केदारनाथ यात्रा के लिए रोडवेज बस अड्डे से सवारी भरने पर 4 वाहन सीज
- ANH News
- 3 मई
- 1 मिनट पठन

चारधाम यात्रा के लिए रोडवेज की ओर से 125 बसों का बड़ा तैयार किया गया है. परन्तु पैसा कमाने के लालच में टैक्सी वाले भी सवारी भरने के लिए बस स्टैंड बाहर खड़े होने लगे हैं. ISBT के रोडवेज बस स्टेशन के टिकट काउंटर के पास टैक्सी लगाकर केदारनाथ की सवारी भरने पर एआरटीओ प्रवर्तन ने चार वाहन को सीज कर दिया है. और सख्ती से अन्य टैक्सी चालकों को भी आईएसबीटी के अंदर से सवारी बैठाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई.
आईएसबीटी में रोडवेज काउंटर के नजदीक चारधाम यात्रा के लिए सवारी भरने वाले चार वाहनों को सीज किया गया है. रोडवेज बस अड्डे से से यात्रियों को बैठाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।- रश्मि पंत, ARTO प्रवर्तन




