top of page

Rishikesh: केदारनाथ यात्रा के लिए रोडवेज बस अड्डे से सवारी भरने पर 4 वाहन सीज

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 3 मई
  • 1 मिनट पठन
ree

चारधाम यात्रा के लिए रोडवेज की ओर से 125 बसों का बड़ा तैयार किया गया है. परन्तु पैसा कमाने के लालच में टैक्सी वाले भी सवारी भरने के लिए बस स्टैंड बाहर खड़े होने लगे हैं. ISBT के रोडवेज बस स्टेशन के टिकट काउंटर के पास टैक्सी लगाकर केदारनाथ की सवारी भरने पर एआरटीओ प्रवर्तन ने चार वाहन को सीज कर दिया है. और सख्ती से अन्य टैक्सी चालकों को भी आईएसबीटी के अंदर से सवारी बैठाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई.


आईएसबीटी में रोडवेज काउंटर के नजदीक चारधाम यात्रा के लिए सवारी भरने वाले चार वाहनों को सीज किया गया है. रोडवेज बस अड्डे से से यात्रियों को बैठाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।- रश्मि पंत, ARTO प्रवर्तन

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page