CharDham Yatra का हुआ श्री गणेश, आज खुल गए गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट, जयकारों से गूंज उठा धाम
- ANH News
- 30 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

चारधाम यात्राअक्षय तृतीया के पवन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोल दिए गए हैं। बुधवार 30 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 30 मिनट के शुभ मुहूर्त पर गंगोत्री धामी के कपाट खोले गए। कपटोउद्घाटन के तत्पश्चात हर-हर गंगे के जयकारों के उद्घोष के साथ भक्तों ने भगवान के दर्शन किये। धाम के कपाट खुलने के बाद सबसे पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद अब चारधाम की यात्रा का भी आगाज हो चुका हैं।

बता दें कि कपाट खुलने के बाद माँ गंगा के दर्शन के लिए अलग-अलग प्रांतों से श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंचे। यहाँ भगवान् के दर्शन करके लोगों ने पुण्य अर्जित किया। वहीँ मंदिर की भव्यता उसको सजाये गए 15 क्विंटल फूलों से साफ़ नजर आ रही थी। अब श्रद्धालु छह महीने तक गंगोत्री धाम में मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे।





