चारधाम यात्रा होगी अब आसान, उत्तराखंड परिवहन निगम का नया ट्रैवलर इनक्लेव तैयार!
- ANH News
- 15 सित॰
- 2 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 16 सित॰

अगर आप अब तक चारधाम या आदि कैलास की यात्रा नहीं कर पाए हैं या करना चाहते हैं, तो अब इस धार्मिक यात्रा को आसान और आरामदायक बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक खास योजना शुरू की है। नवरात्र से उत्तराखंड परिवहन निगम अपनी टेंपो ट्रैवलर सेवा को चार्टर्ड बुकिंग के तहत प्रमुख धार्मिक स्थलों से जोड़ रहा है। इस नई पहल का मकसद न केवल यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक सफर मुहैया कराना है, बल्कि साथ ही इस सेवा को लाभकारी और स्थायी बनाना भी है।
उत्तराखंड परिवहन निगम ने विशेष तौर पर समूह यात्रियों और धार्मिक यात्राओं पर ध्यान केंद्रित किया है। इसके तहत ट्रैवलरों को चारधाम, आदि कैलास, मुनस्यारी, जागेश्वर जैसे धार्मिक और तीर्थस्थलों के लिए चार्टर्ड बुकिंग प्रणाली के माध्यम से संचालित किया जाएगा। काठगोदाम डिपो के एआरएम गणेश पंत के अनुसार, हल्द्वानी से देहरादून मार्ग पर ट्रायल के तौर पर दो दिन की चार्टर्ड बुकिंग सफल रही, जिसमें करीब 23 हजार रुपये का खर्च आया। इस सफलता के बाद नवरात्र से यह सेवा प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक रूटों पर उपलब्ध कराई जाएगी। निगम को उम्मीद है कि इस रणनीति से टेंपो ट्रैवलर सेवा को नई गति मिलेगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
किराए की संरचना भी विशेष रूप से निर्धारित की गई है। प्रतिदिन किराया ₹7,500 रखा गया है, जिसमें दूरी के आधार पर मैदानी क्षेत्रों में 280 किलोमीटर, पर्वतीय क्षेत्रों में 175 किलोमीटर और मिश्रित क्षेत्रों में 225 किलोमीटर की दूरी को मान्यता दी जाएगी। इसके अलावा डीजल, टोल, पार्किंग आदि अतिरिक्त खर्च यात्रियों को देना होंगे, साथ ही चालक को रात्रि विश्राम के लिए प्रतिदिन ₹500 भी भत्ता दिया जाएगा। इस व्यवस्था से यात्रियों को यात्रा में स्पष्टता और सुविधा मिलेगी।
इससे पहले, 10 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी-नैनीताल-कैंची धाम और देहरादून-मसूरी मार्गों पर 20 वातानुकूलित ट्रैवलरों का शुभारंभ किया था। इन ट्रैवलरों को हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो को चार-चार तथा भवाली डिपो को दो वाहन प्रदान किए गए थे। योजना के तहत ये ट्रैवलर नियमित रूप से निर्धारित रूटों पर चलने थे, लेकिन यात्रियों की कम संख्या के कारण यह सेवा अपेक्षित गति से संचालित नहीं हो पाई और लगभग दो माह बाद भी सेवा सीमित ही रह गई।
इस नई चार्टर्ड बुकिंग सेवा के माध्यम से उत्तराखंड परिवहन निगम धार्मिक यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करने के साथ ही धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम उठा रहा है। इससे न केवल तीर्थयात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा, बल्कि स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।




