top of page

हल्द्वानी: दिल्ली को हराकर उड़ीसा womens फुटबॉल मैच के फाइनल में पहुंची

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 4 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन


ree

38th राष्ट्रीय खेलों में आज विमेंस फुटबॉल मैच के पहले सेमीफाइनल फुटबॉल मैच में उड़ीसा ने दिल्ली को एकतरफा खेले गए मैच में 5.1 से पटकनी दी है।


हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल के मुकाबले में दिल्ली और उड़ीसा के बीच पहला सेमीफाइनल हुआ जिसमें यह उम्मीद थी कि दोनों टीमों के बीच तगड़ा मुकाबला होगा। परन्तु खेल की शुरुआत में ही फर्स्ट हाफ में ही उड़ीसा टीम ने अपने इरादे साफ़ कर दिए थे कि वह फाइनल में खुद खड़ा करने के लिए खेल रही हैं। वैसे फुटबॉल में दोनों ही टीम बेहतरीन है।


उड़ीसा की टीम ने इस खेल में कुल 5 गोल किये जबकि दिल्ली की टीम ने 1 ही गोल पर जाम हो गयी और उड़ीसा की टीम मैच की विजेता बन गयी। अब फुटबॉल womens का दूसरा सेमीफाइनल मैच मिनी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे वेस्ट बंगाल और हरियाणा के बीच खेला जायेगा।

bottom of page