UK: जलागम परिषद् के उपाध्यक्ष बने शंकर कोरंगा, CM से शिष्टाचार भेंट, नई जिम्मेदारी के लिए जताया आभार
- ANH News
- 8 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर कोरंगा ने सोमवार को देहरादून स्थित सचिवालय में उत्तराखंड जलागम परिषद के उपाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। कोरंगा ने जलागम विभाग के ऑफिस पहुंचकर औपचारिक रूप से विभाग का मोर्चा संभाला। जिसके बाद उनोहने विभागीय अधिकारियों से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। पदभार ग्रहण के मौके पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उत्तराखंड जलागम परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में शंकर कोरंगा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें मिली अहम जिम्मेदारी के लिए भी सीएम धामी का आभार जताया। इस मुलाकात के दौरान जलागम विभाग के विकास को लेकर मुख्यमंत्री धामी और उपाध्यक्ष के बीच विस्तार में चर्चा भी चली। जलागम उपाध्यक्ष कोरंगा ने भरोसा दिलाया कि वह पूरी ईमानदारी, निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाने की हरसंभव कोशिश करेंगे।





