Haldwani: जबर्दस्त जीत के साथ mens फुटबॉल के सेमीफाइनल में पहुंचा Uttarakhand
- ANH News
- 3 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

हल्द्वानी: आज उत्तराखंड और गोवा के बीच जबर्दस्त रोमांच से भरा मैच रहा है। हल्द्वानी के गौलापार के खचाखच दर्शको से भरे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मेंस फुटबॉल मैच में उत्तराखंड ने शानदार वापसी के साथ गोवा को करारी शिकस्त दी है।
इस खेल में उत्तराखंड की टीम ने चार गोल किये जबकि गोवा की टीम मात्र एक ही गोल में सिमट गई, जिसमें बेहतरीन मुकाबले में गोवा की टीम को करारी मात मिली है।
अपने घर में उत्तराखंड टीम ने जबर्दस्त वापसी करते हुए खुद को साबित करके दिखा दिया। वे इस नेशनल गेम्स में बेहतरीन फुटबॉल टीम है और अब उत्तराखंड की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है जिसका दिल्ली या केरल से मुकाबला होगा।