top of page

उत्तरकाशी में बड़ा हादसा: हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों की मौत एक घायल

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 8 मई
  • 1 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड: उत्तरकाशी के गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे। जिसमें 6 यात्रियों की मौत हो गई हैं जबकि एक घायल हैं। इनमें दो आंध्रप्रदेश और चार यात्री मुंबई से थे। हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस-प्रशासन के दल घटनास्थल पर पहुंचे।


बता दें कि बृहस्पतिवार की सुबह 9 बजे के करीब गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के नजदीक एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर SDRF, मेडिकल, पुलिस, फायर एवं अन्य आपदा राहत दल मौके पर पहुंचे। ये हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था जिसने आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए रवाना हुआ था।

bottom of page