top of page

आज से बद्रीविशाल और केदारनाथ के लिए हेली सेवा शुरू

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 3 मई
  • 1 मिनट पठन
ree

बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए आज से हेली सेवा की शुरुआत हो चुकी है. जौलीग्रांट से MI-17 हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के लिए शनिवार की सुबह 7:25 बजे 20 तीर्थयात्रियों को बैठाकर पहली उड़ान भरी हैं.


ree

हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी में जाकर रोका यहाँ से छोटे हेलीकॉप्टर में सवार होकर श्रद्धालुओ को बाबा केदार के दर्शन कराये गए. हेलीकाप्टर एमआई17 वापसी में भक्तों को बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए ले जाया गया जिसके बाद जौलीग्रांट के लिए वापस निकल गया.

bottom of page