top of page

यात्रियों के लिए जरूरी सूचना: ऋषिकेश-कटरा हेमकुंड एक्सप्रेस 30 सितंबर तक रद्द

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 3 सित॰
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 4 सित॰

ree

ऋषिकेश। धार्मिक यात्रियों और पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण मानी जाने वाली ऋषिकेश-कटरा हेमकुंड एक्सप्रेस (14609/14610) को रेलवे ने 30 सितंबर 2025 तक रद्द कर दिया है। यह ट्रेन 26 अगस्त से निरंतर रद्द चल रही है।


रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता (मुरादाबाद मंडल) ने जानकारी दी कि यह निर्णय जम्मू-कश्मीर में आई भारी बाढ़ और ट्रैक क्षति के कारण लिया गया है। जम्मूतवी मंडल के पठानकोट कैंट–कंदरोरी रेलखंड की डाउन लाइन तथा जम्मूतवी–श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा और जम्मूतवी–बाड़ी ब्राह्मण रेलखंड बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिससे रेल संचालन पूरी तरह बाधित हो गया है।


बादल फटने से पुल और पटरियाँ क्षतिग्रस्त-

सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में हाल ही में बादल फटने की घटनाओं के चलते कई रेलवे पुल और ट्रैक बह गए थे। इन संरचनाओं की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, लेकिन अत्यधिक क्षति के कारण इसमें अपेक्षाकृत अधिक समय लग रहा है। इसी कारण से रेलवे को हेमकुंड एक्सप्रेस को 30 सितंबर तक के लिए रद्द करने का निर्णय लेना पड़ा।


यात्रियों को हो रही असुविधा-

हेमकुंड एक्सप्रेस, ऋषिकेश और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली प्रमुख धार्मिक ट्रेन है, जो हर साल गर्मियों और तीर्थ सीज़न में हजारों यात्रियों को सुविधा प्रदान करती है। ट्रेन के रद्द होने से चारधाम और वैष्णो देवी यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को वैकल्पिक यातायात साधनों की तलाश करनी पड़ रही है।


रेलवे ने यात्रियों से की सहयोग की अपील-

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य और सहयोग बनाए रखने की अपील की है। साथ ही, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page