top of page

हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 25 मई को खुलेंगे कपाट, जानें पूरी प्रक्रिया

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 1 दिन पहले
  • 1 मिनट पठन

हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की टिकट बुकिंग 19 मई से ऑनलाइन शुरू होगी। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से बुकिंग शुरू होगी। इस ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से यात्री 25 मई से 22 जून तक की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक कर सकते हैं।


25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट


हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसी दिन से गोविंदघाट से घांघरिया तक पवन हंस एविएशन के माध्यम से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने हेली सेवा टिकट बुकिंग के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं।


बुकिंग के लिए जानकारी:


आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर हेमकुंड साहिब के हेली टिकट बुकिंग के लिए जानकारी जारी कर दी है। यात्रा के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक हेली सेवा उपलब्ध होगी, जिसका किराया प्रति यात्री 10,080 रुपये होगा (आने-जाने का कुल किराया)।


यात्रियों को ध्यान रखना होगा कि हेली सेवा के लिए बुकिंग करने से पहले यात्रा पंजीकरण करना अनिवार्य है। हेली टिकट बुकिंग केवल आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर ही की जा सकती है।


यात्रियों के लिए खास जानकारी:


हेली सेवा का किराया: 10,080 रुपये (आने-जाने का कुल किराया)


यात्रा पंजीकरण करना अनिवार्य


बुकिंग की वेबसाइट: heliyatra.irctc.co.in


उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, दयानंद सरस्वती ने इस बात की पुष्टि की कि यात्रा के लिए पंजीकरण और बुकिंग का यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन की जाएगी।

bottom of page