top of page

उत्तराखंड जब-जब आया तब-तब नहीं ऊर्जा लेकर जाता हूं: गृहमंत्री अमित शाह

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 38false38 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
  • 1 मिनट पठन

उत्तराखंड के रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड को लेकर कहा कि यहां की नदियां भारत के आधे हिस्से को सिंचाई और पानी दे रही है।


अमित शाह ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद है कि यहां एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग हो रही है। क्योंकि पहाड़ी राज्य में निवेश लाना एक बड़ा पहाड़ चढ़ने जैसा मुश्किल काम है। परंतु मुख्यमंत्री धामी की लगन से कल्पनाओं के मिथक को तोड़ते हुए विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए प्रदेश में 1 लाख करोड़ का निवेश आ चुका है।


प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा ने तीन राज्य बनाए थे और तीनों राज्य अपने पैरों पर चल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार 2014 से इन राज्यों को संवारने का काम लगातार कर रही हैं।

bottom of page