top of page

ऋषिकेश बाईपास पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ने छीन ली महिला की जान

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 3 घंटे पहले
  • 2 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश में बाईपास मार्ग पर रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। खांड गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला सड़क पर लहूलुहान हालत में गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल महिला को उठाया और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया, लेकिन वहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।


कोतवाली पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान प्रभा गुसाईं के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रभा 8 नवंबर की सुबह गड़ी श्यामपुर स्थित अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर जॉलीग्रांट के हिमालय अस्पताल जा रही थीं, जहां उनकी सास भर्ती थीं। जैसे ही वह खांड गांव के निकट पहुंचीं, पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। मृतका के भाई संदीप सिंह रावत, निवासी गजा (टिहरी), ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और घटना को अंजाम देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।


कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। पुलिस ने कहा कि दोषी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

bottom of page