top of page

'अब कांग्रेस को मजबूत करके रहूंगा...', मां गंगा की कसम खाकर बोले हरक सिंह रावत

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 3 घंटे पहले
  • 2 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने रविवार को ऋषिकेश में मां गंगा की शपथ लेकर यह ऐलान किया कि अब उनका एकमात्र लक्ष्य राज्य में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का वास्तविक विकास तभी संभव है, जब कांग्रेस सशक्त होगी और जनता के बीच फिर से विश्वास कायम करेगी।


ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर पहुंचे हरक सिंह रावत ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राज्य की वर्तमान सरकार जनता को धर्म और जाति के नाम पर बांटकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में विकास के मुद्दे पीछे छूट गए हैं और प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और असमानता से जूझ रही है।


हरक सिंह रावत आज अपने समर्थकों के साथ त्रिवेणी घाट पहुंचे, जहाँ उन्होंने गांधी स्तंभ के समीप धरना दिया और भाजपा सरकार द्वारा मनाई जा रही राज्य स्थापना की रजत जयंती (25 वर्ष पूर्ण होने) पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जिन सपनों के साथ उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था, वे अब भी अधूरे हैं। “पिछले 25 वर्षों में जिस तरह का विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। भाजपा सरकार ने जनता को जाति और धर्म के जाल में उलझाकर प्रगति की दिशा में प्रदेश को पीछे धकेल दिया है,” उन्होंने कहा।

हरक सिंह रावत ने आगे बताया कि अब उन्होंने माला पहननी बंद कर दी है और आज मां गंगा की कसम खाकर यह संकल्प लिया है कि वे अपना जीवन कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा, “मैंने गंगा मां के समक्ष वचन दिया है कि कांग्रेस को फिर से उत्तराखंड की सबसे सशक्त राजनीतिक शक्ति बनाकर रहूंगा। जब कांग्रेस मजबूत होगी, तभी राज्य का सर्वांगीण विकास संभव होगा।”


धरना स्थल पर ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता पहुंचे। उन्होंने हरक सिंह रावत का स्वागत किया और उनके इस संकल्प का समर्थन करते हुए जनता से अपील की कि राज्य के बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस को मजबूत करें।

bottom of page