top of page

‘हाउसफुल 5’ ट्रेलर रिलीज: 797 करोड़ की दौलत के लिए भिड़ेंगे तीन 'जौली'

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 27 मई
  • 2 मिनट पठन
ree

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर से लेकर जैकलीन फर्नांडिस तक सितारों की चमक से सजी इस फिल्म में कॉमेडी और थ्रिलर का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। लगभग 3 मिनट 53 सेकेंड के इस ट्रेलर में हँसी-मज़ाक के साथ-साथ सस्पेंस का भी भरपूर मसाला है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच कर ले जाएगा।


ट्रेलर की शुरुआत होती है अरबपति रंजीत दोबरिया के 100वें जन्मदिन की भव्य पार्टी से, जो एक बड़ी समुंद्री यॉट पर आयोजित है। रंजीत, जो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, बताते हैं कि उनकी सारी दौलत उनकी संतान ‘जॉली’ के नाम है। लेकिन यह जॉली कोई एक नहीं बल्कि अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख तीनों ही हैं, जो इस दौलत के वारिस बनने के लिए भिड़ेंगे। अब देखना यह होगा कि 797 करोड़ रुपये की विरासत किसके हिस्से आएगी।


ree

फिल्म में कुल 19 सितारे हैं, जो इसे अब तक की सबसे ग्लैमरस और मसालेदार कॉमेडी फिल्मों में से एक बनाते हैं। अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे नाम भी शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है।


‘हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट और बजट

यह फुल एंटरटेनमेंट फिल्म 6 जून 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। भारी भरकम बजट 375 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने और रोमांचित करने के लिए तैयार है।


दो अलग-अलग क्लाइमैक्स की अनोखी खासियत

फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि ‘हाउसफुल 5’ की कहानी और क्लाइमैक्स को लेकर वह पिछले 30 सालों से सोच रहे थे। इस बार फिल्म में एक खास बात यह है कि अलग-अलग शो में अलग-अलग क्लाइमैक्स देखने को मिलेगा। यानी 3 बजे के शो का अंत अलग होगा, जबकि 6 बजे के शो का क्लाइमैक्स कुछ और। यह अनोखा प्रयोग सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स दोनों में लागू किया जाएगा, जो दर्शकों के लिए नई और रोमांचक अनुभव लेकर आएगा।


ree

इस बार ‘हाउसफुल 5’ में कॉमेडी के साथ-साथ थ्रिलर का भी मजा मिलेगा, जो इसे बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बना देगा। तैयार हो जाइए हंसने, रोमांचित होने और एक अनोखे सिनेमाई सफर का हिस्सा बनने के लिए।

bottom of page